ऊना/सुशील पंडित: दि बदोली कृषि सेवा सहकारी सभा समिति के सचिव पर करीब पांच करोड़ गबन के आरोप पर मामला दर्ज हुआ है और आगामी जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस को दी शिकायत में स्वर्ण चन्द अध्यक्ष बदोली को आपरेटिव ऐग्रीकल्चर सर्विस सोसाईटी लिमिटड गांव व डा0 बदोली तहसील व जिला ऊना ने अपनी शिकायत में बताया कि सहायक पंजीयक सहकारी सभाएँ ऊना व प्रबन्धक कमेटी द्वारा करवाए गए विशेष आडिट व वर्ष 2022 से 2024 के वार्षिक आडिट के अंकेक्षण द्वारा प्रस्तुत किए गए अवशेष पत्र के मद्देनजर सभा के कार्यकलापों में गम्भीर वित्तीय अनियमितताऐं पाई गई।
उपरोक्त वर्षों के अंकेक्षण के उपरान्त यह पाया गया कि निलंबित सचिव विपन कुमार दि बदोली कृषि सेवा सहकारी सभा समिति बदोली सचिव के पद पर रहते हुए वर्ष 2000 से 08.08.2024 तक जाली दस्तावेज तैयार करके 4,84,52,730.69 रूपये का गवन किया है। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर विपन कुमार पुत्र कृष्ण मुरारी वासी गांव बदोली के विरुद्ध आईपीसी की धारा 420, 406, 467, 468, 471 के तहत थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।