मोहाली: दिल्ली के लाल किले के पास हुए बम ब्लास्ट के बाद अब पंजाब में गृह मंत्रालय और इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके अंतर्गत मोहाली पुलिस ने बीती देर रात से ही लगातार सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया है।
इसी कड़ी के अंतर्गत मोहाली रेलवे स्टेशन पर डीएसपी सिटी-2 हरसिमरन सिंह बल्ल की अगुवाई में विशेष सर्च अभियान चलाया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए डीएसीपी हरसिमरन सिंह बल्ल ने बताया कि चेकिंग के दौरान मोहाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
पुलिस ने लगभग 100 ग्राम हेरोइन बरामदी की है और एक नशा तस्कर भी गिरफ्तार किया है। इसके अलावा भी कई संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।