ऊना /सुशील पंडित: सहकारी सभा के कैंप कार्यालय किन्नू में ग्राम पंचायत का पक्ष रखने के लिए उपस्थित हुए उपप्रधान ने अधिकारी के सामने दो लोगों पर हाथापाई तथा जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
पुलिस को दी शिकायत में कुलदीप डोगरा पुत्र हंसराज निवासी गाँव भटोला पतेहड़, उपतहसील भरवाई, जिला ऊना हाल उप प्रधान ग्राम पंचायत लोहारा लोअर, तहसील अम्ब जिला ऊना ने अपनी शिकायत में बताया कि ग्राम पंचायत लोअर लोहारा द्वारा 08-03-2025 को प्रस्ताव द्वारा दी लोहारा लोअर भू-सरंक्षण सेवा सहकारी सभा समिति डा० लोहारा की प्रबंधन कार्यकारिणी द्वारा राजस्व गांव झोला में ग्राम पंचायत की मलकीयती भूमि से अवैध रूप से निकाले गए बिरोजा की अदायगी ना करने बारे प्रस्ताव पारित करके जिलाधीश महोदय ऊना, माननीय वन मंडलाधिकारी ऊना तथा सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं ऊना को भेजा था।
इसी के संदर्भ में विपन कुमार निरीक्षक सहकारी सभा अम्ब ने 12 सितंबर 25 को सभा के कैंप कार्यालय किन्नू में जांच का समय सुनिश्चित किया था तथा यह ग्राम पंचायत की तरफ से ग्राम पंचायत का पक्ष रखने के लिए उपस्थित हुआ था | जांच के समय सभा की प्रबंधन कार्यकारिणी के सदस्यों व निरीक्षक के सामने दो लोगों ने इसे जान से मरने की धमकी दी व हाथापाई करने की कोशिश की तथा इसे पंचायत का पक्ष प्रस्तुत करने से रोककर सरकारी कार्य में विध्न डाला है।
वहीं शिकायत के आधार पर पुलिस ने
नरेंद्र कुमार उर्फ संजु पुत्र रघुवीर सिंह, मनोज कुमार पुत्र रघुवीर सिंह गांव बेहड़ बंगवला, डा० सुही, तहसील अम्ब जिला ऊना के खिलाफ वीएनएस की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।