सोनीपतः खरखौदा में स्कॉर्पियो कार में आए 2 अज्ञात हमलावरों ने मोटरसाइकिल सवार बाप-बेटे पर जमकर गोलियां बरसाईं। इस घटना में बाप-बेटे की मौत हो गई। मृतकों की पहचान धर्मवीर और बेटे मोहित के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल से दोनों सोनीपत कोर्ट में तारीख पर जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में घात लगाकर बैठे हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी।

स्कोर्पियो में आए हमलावरों ने करीब 15 से 20 राउंड फायर किए। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर स्कॉर्पियो मौके पर छोड़कर किसी राहगीर की बाइक छीनकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि मृतक मोहित का करीब 4-5 वर्ष पहले कालू उर्फ सागर से विवाद हुआ था। उसी विवाद में सागर उर्फ कालू की हत्या हो गई थी, जिसकी लाश कई दिन बाद सड़ी-गली हालत में आइएमटी, खरखौदा क्षेत्र से मिली थी। उस मर्डर केस में मोहित पुत्र धर्मबीर का नाम सामने आया था।
वहीं पिछले वर्ष भी मृतक सागर के भाई राहुल ने मोहित पर गोली चलाई थी, जिसमें वह पीठ में गोली लगने से घायल हुआ था। उस मामले में बाद में दोनों पक्षों के बीच पंचायती समझौता हुआ था। इसी कड़ी से जोड़कर फिलहाल पुलिस मामले में आगे बढ़ रही है। फिलहाल पुलिस ने स्कॉर्पियो को कब्जे में लेकर मौके से कई खोखे बरामद किए हैं। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हमलावरों की तलाश में पुलिस की कई टीमें छापेमारी कर रही हैं।