कैमूरः भभुआ-मोहनिया मार्ग पर परसिया गांव के पास स्कॉर्पियो और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई जिससे 3 युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के बारे गांव निवासी मंटू पटेल के बेटे आदर्श पटेल, पप्पू तिवारी के बेटे आदित्य तिवारी और जितेंद्र यादव के बेटे भोलू यादव के रूप में हुई हैं। वहीं घायल की पहचान प्रभु गोंड के बेटे विकास गोंड के रूप में हुई है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर किया गया है। हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया।
ग्रामीण कमलेश सिंह और देव कृष्ण तिवारी ने बताया कि चारों युवक बाइक से बारे गांव जा रहे थे। इसी दौरान मोहनिया से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो से उनकी टक्कर हो गई। उन्होंने मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।