पंजाब के चार व्यक्तियों पर केस दर्ज
ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना में बीती देर रात गगरेट के अंतर्गत आते अंबोटा-आशापुरी बाईपास के पास डवाली में हुए सड़क हादसे एक दुर्घटनाग्रस्त (पीवी 02 ई एक्स-8090) स्कॉर्पियो से पिस्टल, दो मैगजीन और नौ जिंदा कारतूस बरामद हुए। हादसे में पंजाब के जिला तरनतारन पट्टी निवासी गुरजीत सिंह, सुखदेव सिंह, रछपाल सिंह और गुरलाल सिंह घायल हुए, जिनमें से गुरजीत को छोड़ बाकी तीनों को गगरेट अस्पताल भेजा गया। पुलिस के अनुसार, सभी हादसे के समय शराब के नशे में थे। मौके पर पहुंचे यातायात विंग ऊना के प्रभारी एसआई घनश्याम ने वाहन की जांच की, तो डैशबोर्ड में हथियार व कारतूस मिले।
पूछताछ में रछपाल सिंह ने पिस्टल का लाइसेंस दिखाया, लेकिन यह केवल पंजाब में मान्य पाया गया। हिमाचल में इस तरह हथियार रखना नियमों के खिलाफ है। यह लाइसेंस एक माह पहले, 7 जुलाई 2025 को ही बना था। वहीं आरोपितों ने दावा किया कि उन्हें इस नियम की जानकारी नहीं थी और वे पंजाब के एक रिसोर्ट जा रहे थे, लेकिन रास्ता भटककर हिमाचल में आ गए। पुलिस ने गुरजीत सिंह, रछपाल सिंह और अन्य के खिलाफ आर्म एक्ट के तहत पुलिस थाना गगरेट में मामला दर्ज आगामी जांच शुरू कर दी है।