ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना के डीएवी स्कूल के पास कार और स्कूटी में टक्कर हो गई जिससे स्कूटी सवार व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में कलदान सिंह निवासी घरेड़ तह0 भरमौर जिला चम्बा ने अपनी शिकायत में दर्ज करवाया कि दिनांक 15 सितंबर 24 को अपनी कार संख्या (एचपी 46-3954) में बद्दी से टांडा जा रहा था जब यह डीएवी स्कूल ऊना के पास पहुंचा तो सडक के दूसरी तरफ से एक स्कूटी संख्या(एचपी 20 इ-4246)आई व स्कूटी सवार ने बिना देखे स्कूटी मोड़ दी और कार से टकराई ।
जिससे स्कूटी चालक आज्ञा राम निवासी रामपुर तह0 व जिला ऊना को चोटें आई हैं। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आज्ञा राम निवासी रामपुर तह0 व जिला ऊना के विरुद्ध धारा 281,125(A) भा0न0स0 के तहत थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।