ऊना सुशील पंडित: पुलिस थाना हरोली के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी पंडोगा के अंतर्गत एक टिप्पर के नीचे आ जाने से स्कूटी सवार व्यक्ति बुरी तरह फंस गया ।जिसे बड़ी मुश्किल से जेसीबी मशीन की सहायता से टिप्पर के नीचे से निकाला गया। और क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार लोडेड टिप्पर संख्या (एचपी 72 सी4883) चढ़ाई चढ़ते हुए वैक होने लगा जिससे पीछे चल रहा स्कूटी सवार व्यक्ति टिप्पर के नीचे आ गया और बुरी तरह फंस गया।जिसे मौक़े पर इकट्ठा हुए लोगों व पुलिस ने जेसीबी मशीन की सहायता से बड़ी मुश्किल से टिप्पर के नीचे से निकाला और क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज करवाया जा रहा है।

टिप्पर के नीचे आए घायल व्यक्ति की पहचान वतन चंद (75) पुत्र वांका राम गांव लवाना माजरा डाकघर इसपुर तहसील हरोली जिला ऊना के रूप में हुई है।