ऊना/सुशील पंडित : उपमंडल अम्ब के अंतर्गत आते गांव भैरा में सड़क हादसे में स्कूटी व वाइक चालक घायल हो गए। घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना मिलने पर अम्व पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी अनुसार भैरा निवासी 52 वर्षीय जोगिंदर पाल एक मोबाइल कंपनी में नौकरी करता है।
मंगलवार सुबह करीब 10:00 बजे वह अपनी स्कूटी पर ड्यूटी पर जा रहा था। जब वह भैरा बाजार पहुंचा तो बाइक चालक अभिषेक कुमार ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। इस टक्कर में जोगिंदर पाल व अभिषेक कुमार दोनों घायल हो गए। स्थानीय दुकानदारों ने इन दोनों घायलों को उपचार के लिए धुसाड़ा अस्पताल ले गए। यहां पर डॉक्टर ने उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया। थाना प्रभारी अंब आशीष पठानिया ने कहा पुलिस ने हादसे की सूचना मिलने पर मामले की जांच शुरू कर दी है।