सेहत: अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ मैसाचुसेट्स एमहर्स्ट के वैज्ञानिकों ने ऐसी सुपर वैक्सीन बनाई है। जिसको लैब में चूहों पर किए गए टेस्ट में कैंसर को पूरी तरह से रोक दिया है। यह वैक्सीन शरीर की इम्यूनिटी को ऐसे एक्टिव करेगी। इससे जो असामान्य तौर पर कोशिकाएं बढ़ेगी उसको पहचानकर आसानी से नष्ट किया जा पाएगा ताकि कैंसर शुरु न हो। टेस्ट में जिन चूहों को यह वैक्सीन दी गई वो महीनों तक स्वस्थ रहे। वहीं बिना वैक्सीन वाले चूहों को यह कैंसर हो गया। वैज्ञानिकों का यह कहना है कि यह खोज भविष्य में कैंसर शुरु होने से पहले ही रोक लेगी।
कैंसर से लड़ेगी यह वैक्सीन
यह वैक्सीन शरीर के नैचुरल इम्यून सिस्टम को सिखाएगी कि ऐसी कोशिकाएं नष्ट की जाए जो कैंसर का कारण बनती है। इससे शरीर में कैंसर नहीं फैलेगा। बीमारी होने का खतरा भी कम होगा। जानकारी के अनुसार, यह वैक्सीन सिर्फ एक तरह का कैंसर खत्म नहीं करेगी बल्कि मेलानोमा, पैनक्रियाटिक कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर जैसे कई खतरनाक कैंसरों से बचाव करेगी।
टेस्ट में वैक्सीन लगे हुए चूहों में ट्यूमर नहीं बना। इससे यह साबित हो गया है कि शरीर को कैंसर से लड़ना सिखाया जा सकता है। सबसे खास बात यहां पर यह है कि यह वैक्सीन कैंसर को शरीर के दूसरे हिस्सों में भी फैलने से रोकेगी। कैंसर से होने वाली ज्यादातर मौतें मेटास्टेसिस के कारण होती है। यह स्थिति उस समय बनती है जब कैंसर लिवर, फेफड़े या फिर किसी अन्य अंग में पहुंच जाएगा।
वैक्सीन में है कई तरह की खासियत
यह वैक्सीन आम वैक्सीन से बिल्कुल अलग है। यह वायरस या बैक्टीरिया से बचाएगा। इसके अलावा यह कैंसर के खिलाफ भी काम करती है। इसमें एक खास चीज भी मौजूद है जिसको वैज्ञानिकों ने सुपर एडजुवेंट नाम दिया है। यह शरीर के इम्यून सिस्टम को ज्यादा तेजी से एक्टिव करेगी जिसे कैंसर की कोशिकाएं जल्द ढूंढकर खत्म की जा पाएंगी।
बाजार में जल्द उपलब्ध होगी वैक्सीन
एक्सपर्ट्स की मानें तो अभी इसकी रिसर्च शुरुआती दौर में है। इसका अभी परीक्षण सिर्फ चूहों पर ही हुआ है। इसका इंसानों में इस्तेमाल करने से पहले कई साल तक और टेस्टिंग की जरुरत भी होगी। यदि इंसानों पर होने वाले ट्रायल में भी यह वैक्सीन कारगार रही है। इससे कैंसर के रोकथाम का तरीका बदल जाएगा। इसकी मदद से कैंसर शुरु होने से पहले ही रोका जा पाएगा। उन लोगों के लिए यह फायदेमंद होगी जिनके परिवार में कैंसर की कोई हिस्ट्री या जिन्हें जेनेटिक रुप से कैंसर का खतरा ज्यादा है।
