दुनिया भर में लोग अपनी उम्र बढ़ाने के लिये अच्छा खान-पान व व्याम करते हैं। साथ ही वैज्ञानिक भी इस खोज में हमेशा शोध करते रहते हैं, कि इंसानों की उम्र 50 से 100 साल नहीं, बल्कि 150 साल तक कर दिया जाए। वहीं, चीन के वैज्ञानिक ऐसी ही एक दवा पर काम कर रहे हैं जो उम्र बढ़ाने का दावा करती है। वैज्ञानिक ने यह दवा अंगूर के बीज से निकले एक प्राकृतिक तत्व पर आधारित है। लेकिन वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है की यह अभी सिर्फ दावा है, इंसानों पर टेस्टिंग अभी भी बाकी है।
कंपनी का दावा- उम्र बढ़ने का प्रोसेस रुकेगा
कंपनी लॉनवी बायोसाइंसेज इस दवा पर रिसर्च कर रही है। दवा का मेन इंग्रीडिएंट प्रोस्यानिडिन सी1 (PCC1) है, जो अंगूर के बीज के अर्क में मिलता है। कंपनी ने कहा कि यह दवा शरीर के कमजोर टिश्यू को चुनिंदा तरीके से खत्म करेगी, जबकि हैल्थी टिश्यू को प्रोटेक्ट करेगी। इससे उम्र बढ़ने का प्रोसेस रुकेगा और लाइफ लंबी हो जाएगी।
चूहों पर किया गया सफल टेस्टिंग
यह दावा 2021 में नेचर मेटाबॉलिज्म जर्नल में छपी एक स्टडी पर आधारित है। चूहों पर किए गए टेस्ट में PCC1 ने कमाल दिखाया। इसमें पुराने टिश्यू को चुनिंदा तरीके से खत्म किया। हैल्थी टिश्यू को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। दवा लेने वाले चूहों की जिंदगी औसतन 9% ज्यादा लंबी हुई। इलाज शुरू होने के बाद की उम्र गिनें तो 64.2% ज्यादा हुई। कंपनी अब इसी तकनीक को इंसानों के लिए गोली के रूप में तैयार कर रही है।
वैज्ञानिकों ने दी ये चेतावनी
विशेषज्ञ ने चेतावनी देते हुए कहा कि चूहों पर टेस्टिंग का रिजल्ट सही आया है, लेकिन इंसानों पर इसे अप्लाई करना अभी सही नहीं होगा। दवा की सुरक्षा और इफेक्टिवनेस साबित करने के लिए बड़े क्लिनिकल ट्रायल जरूरी है।
रिसर्च को मिली राष्ट्रीय प्राथमिकता
सरकार और निजी कंपनियां लंबी उम्र की रिसर्च में भारी निवेश कर रही हैं। दुनिया भर में एंटी-एजिंग स्टडीज बढ़ रही हैं, रिसर्चों ने बताया कि अभी इस रिसर्च को सफलता मिलने में सालों लगेंगे।
