जालंधर(ENS): पंजाब लगातार हो रही बारिश से हालत लगातार बिगड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। 2 दिन से मौसम साफ रहने के बाद शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने बीते दिन स्कूलों को खोलने के आदेश जारी किए थे। इस दौरान उन्होंने संबंधित जिलों के डीसी को बाढ़ के हालातो को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को लेकर खोलने और बंद करने के लिए अपील की थी।
आज पटियाला में 43 स्कूल डिप्टी कमिश्नर द्वारा बंद करने के आदेश दिए गए। वहीं अब जालंधर में बारिश के कारण स्कूलों की इमारतों को नुकसान पहुंचने को लेकर डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने जिले के 41 स्कूलों में 9 और 10 सितंबर को छुट्टी का ऐलान किया है। हालांकि बाकी सभी स्कूल रूटीन की तरह खुलेंगे।