फिरोजपुर: पंजाब सरकार के शिक्षा मंत्री द्वारा कल सोमवार को स्कूल और कॉलेजे के खुलने के आदेश जारी कर दिये थे। जिसके कुछ समय बाद ही सरहदी इलाके फिरोजपुर के जिला प्रशासन ने स्कूलों के खुलने पर रोक लगा दी थी।
अब इस अवधि को बढ़ाते हुए डीसी दीपशिखा शर्मा ने अगले 48 घंटो तक जिले मे स्कूलो के खुलने पर रोक लगा दी है। डीसी ने जिले मे लोगो से अपील की है कि सभी प्रशासन का सहयोग करे और शांति बनाये रखे।
Ceasefire की उल्लंघना के बाद पकिस्तान के ड्रोन पठानकोट जिले मे दिखाई दिए थे। जिन्हे भारतीय सेना द्वारा नष्ट कर दिया गया था। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने स्कूलों को बंद कर और शाम को 7 बजे के बाद ब्लैकआउट कर दिया था।