हरियाणाः जिले में दिन स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। दरअसल, 26 और 27 जुलाई को होने वाले कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) को लेकर फैसला लिया गया है। हालांकि 27 जुलाई को रविवार है। ऐसे में स्कूल और कॉलेजों को 26 तारीख यानी शनिवार के दिन छुट्टी रखनी होगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि परीक्षा को लेकर कोई अव्यवस्था न हो, इसलिए अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
जो अधिकारी छुट्टी पर गए हैं, उन्हें वापस बुला लिया गया है। कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर तक लाने और ले जाने के लिए मुफ्त बस सुविधा मिलेगी। महिला कैंडिडेट्स के परिवार का एक सदस्य भी मुफ्त में उनके साथ यात्रा कर पाएगा। परिवहन विभाग द्वारा सुबह के सत्र के लिए 7:30 बजे और शाम के सत्र के लिए दोपहर 12:30 बजे तक कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी।
इसके अलावा, एग्जाम सेंटरों के निकटतम पॉइंट तक फ्री शटल बस सेवा भी मिलेगी। इसके लिए रोजाना लगभग 9 हजार साधारण बसें प्रयोग में लाई जाएंगी। कैंडिडेट परिवहन विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए लिंक https://hartrans.gov.in/advance-booking-for-cet-2025/ पर अपनी डिटेल भरकर सीट की एडवांस बुकिंग भी कर सकते हैं।। परिवहन विभाग का कहना है कि एग्जाम के चलते 2 दिन परिवहन सुविधा बहुत कम रहेगी। इसलिए इन 2 दिनों में लोग जरूरी कार्य के चलते ही यात्रा करें, ताकि उन्हें परेशानियों का सामना न करना पड़े।