मोहाली: ढकौली पुलिस ने सुनार की दुकान लूटने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमित शुक्ला निवासी प्रेम बिहार दिल्ली, विजय कमल निवासी मोहन गार्डन दिल्ली, रविंदर त्यागी और आकाश शर्मा के रूप में हुई हैं।
एसपी जसपिंदर सिंह गिल ने बताया कि 11 जुलाई को ढकौली स्थित गोबिंद ज्वैलर्स की दुकान पर सोने की चेन खरीदने के बहाने आए दो युवकों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी और जांच के बाद पुलिस ने अमित और विजय कमल को गिरफ्तार किया।
पूछताछ के बाद पुलिस ने रविंदर त्यागी और आकाश शर्मा को केस में नामजद कर गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 120 ग्राम सोना, 500 ग्राम चांदी और 8 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।