हरदोईः उत्तर प्रदेश के हरदोई से बड़ी खबर सामने आई है। जहां प्राइमरी स्कूल की दीवार गिर गई। इस दौरान बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल, इलाके में लगातार हो रही मूसलादार बारिश के कारण बिलग्राम नगर पालिक के प्राइमरी स्कूल की बाउंड्री गिर गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि दीवार का काफी हिस्सा गिरने से रोड़ पर मलबा भर गया है। गनीमत यह रही कि इस हादसे के दौरान कोई गुजर नहीं रहा था। और ना ही कोई वाहन खड़ा था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।