नारनौलः हरियाणा के नारनौल में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक राजकीय स्कूल बच्चों को पार्टी विशेष के पक्ष में चुनाव प्रचार में उतार दिया गया। यह कारस्तानी स्कूल की हैड टीचर व शिक्षक की बताई जा रही है। 45 डिग्री तापमान में बच्चे हाथों में पार्टी का चुनाव चिन्ह लिए नारे लगाते हुए भीषण गर्मी में गलियों में वोट मांगते दिखे। फिलहाल डीसी ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भी इस बारे लिखा गया है।
जानकारी के अनुसार स्कूल में पढ़ने आए बच्चों को चुनाव प्रचार में उतार देने का ये मामला नारनौल के साथ लगते गांव नीरपुर का है। पता चला है कि नीरपुर के राजकीय वरिष्ठ में माध्यमिक विद्यालय की मुखिया नीतू और भौतिकी के लेक्चर कुलदीप शर्मा द्वारा स्कूली छात्रों की रैली निकाली गई। बच्चों के हाथों में एक एक पार्टी के चुनाव चिंह वाले बैनर व छोटे बोर्ड दिए गए थे। बच्चों की रैली पूरे गांव से गुजरी। ग्रामीणों को इस मामले की जानकारी मिली तो वे टीचरों की हरकत पर भौचक्का रह गए। इस बीच बच्चों की इस रैली रैली की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। सूचना भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र की निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी मोनिका गुप्ता तक पहुंची। इसके बाद निर्वाचन अधिकारी ने इस पर एक्शन लिया।
मोनिका गुप्ता ने लोकसभा आम चुनाव-2024 में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नीरपुर की मुखिया व भौतिकी विषय के प्रवक्ता कुलदीप शर्मा के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के लिए लिखा है। डीसी एवं आरओ की ओर से हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखे पत्र में कहा गया है कि गत दिवस राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नीरपुर के बच्चों द्वारा एक राजनैतिक दल विशेष के लिए वोट की अपील बारे में जिला प्रशासन को शिकायत मिली थी। इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए रिटर्निंग ऑफिसर एवं डीसी ने नारनौल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी को तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए।
इसके साथ ही शिकायत निर्वाण के नोडल अधिकारी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी को तुरंत कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। नारनौल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी की जांच रिपोर्ट के अधार पर विद्यालय मुखिया नीतू व प्रवक्ता भौतिकी कुलदीप शर्मा द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन पाया गया। डीसी ने जांच रिपोर्ट के आधार पर दोनों के विरुद्ध संबंधित विभाग द्वारा अनुशासनिक कार्यवाही के लिए हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सिफारिश भेजी है।