नोएडाः एलिवेटेड रोड पर आज स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई। सेक्टर 62 से सेक्टर 18 की तरफ जा रही थी एक निजी स्कूल बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। गनीमत रह रही कि इस दौरान बच्चे बस में सवार नहीं थे। बस चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। इस दौरान नोएडा एलिवेटेड रोड पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सैकड़ों वाहन चालक जाम में फंस गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुटी गई। वहीं कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करवाया गया।
बता दें कि इससे पहले जून माह में भी ग्रेटर नोएडा में एक बड़ा हादसा हो गया था। निजी यूनिवर्सिटी की बस पलट गई थी। इस बस में 50 बच्चे सवार थे। हादसे के बाद वहां बच्चों की चीख-पुकार मच गई थी। आसपास के लोगों ने बच्चों को बस का इमरजेंसी गेट तोड़कर बाहर निकाला गया था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। इस हादसे में 10 छात्र-छात्राएं गंभीर रूप से घायल हुए थे। जिन्हें एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।
गलगोटिया यूनिवर्सिटी की बस बच्चों को पीजी हॉस्टल छोड़ने जा रही थी। इस दौरान बीटा 2 थाना क्षेत्र में मित्रा गोल चक्कर के पास अचानक बस पलट गई थी। बस पलटते ही बच्चों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग दौड़ पड़े और घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन और पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। इसके बाद घायलों को अस्पताल छात्र-छात्राओं को अस्पताल पहुंचाया गया और अन्य स्टूडेंट को यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दूसरी बस से हॉस्टल भिजवा दिया था। वहीं पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से हादसे की जांच की गई।