नई दिल्ली: अगर आपके पास सिर्फ एसबीआई का क्रेडिट कार्ड है तो आप इस खबर को पढ़कर झटका खा सकते हैं। अगले महीने की पहली तारीख यानी की 1 सितंबर 2025 से एसबीआई कार्ड अपने नियमों में बदलाव करने वाला है। इसका सीधा असर कार्ड्स होल्डर पर होगा। एसबीआई कार्ड की ओर से खुद इस चीज से जुड़ा नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि पहली तारीख से कुछ कार्ड्स पर रिवॉर्ड पॉइंट खत्म होंगे।
क्रेडिट कार्ड के लिए बदल रहे हैं नियम
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से एसबीआई क्रेडिट कार्ड्स के नियमों में बदलाव हो रहा है। ये सितंबर महीने की पहली तारीख से लागू होगा। इसके अंतर्गत यदि लाइफ स्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड, लाइफस्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड सिलेक्ट और लाइफ स्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड प्राइम धारकों को मिलने वाले फायदों में कटौती का ऐलान किया है। इसके अलावा कुछ ट्रांजैक्शन पर मिलने वाले एसबीआई रिवॉर्ड्स पॉइंट्स भी खत्म हो रहे हैं।
नहीं मिलेगा कोई रिवॉर्ड पॉइंट्
1 सितंबर से बदलने वाले नियमों की यदि बात करें तो एसबीआई कार्ड्स ने इन क्रेडिट कार्ड्स के जरिए ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर किए गए किसी भी लेनदेन पर अब कोई रिवॉर्ड पॉइंट भी नहीं मिलेगा। सिर्फ इतना ही नहीं यदि ग्राहक किसी भी तरह का सरकारी लेनदेन या सरकारी सेवाओं का इस्तेमाल करने के लिए ट्रांजेक्शन करेंगे तो फिर ऐसे खर्च पर भी कोई रिवॉर्ड पॉइंट नहीं मिलेगा। इसके अलावा अपने नोटिस में बैंक की ओर से यह भी साफ कर दिया है कि ऐसे नियम मर्चेंट लेनदेन पर भी लागू होंगे।
इसके साथ ही अगले महीने से 16 सितंबर से सभी सीपीपी एसबीआई कार्ड ग्राहक ऑटोमैटिक अपने संबंधित रिन्यूएबल डेट के आधार पर अपडेट किए गए प्लान वेरिएंट में ट्रांसफर होंगे। एसबीआई कार्ड्स की ओर से इशकी सूचना निर्धारित तारीख से 24 घंटे पहले एसएमएस/मेल के जरिए दे दी जाएगी।
गौरतलब है कि एसबीआई लगातार क्रेडिट कार्ड होल्डर्स के लिए पहले से तय नियमों में बदलाव करता हुआ दिख रहा है। इससे पहले जुलाई और चालू अगस्त महीने में बड़े बदलाव हो चुके हैं। इसके अंतर्गत एसबीआई कार्ड ने अपने कई कार्ड्स पर मिलने वाली कंप्लीमेंट्री एयर एक्सीडेंट कवर भी बंद कर दिए थे। यह 50 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक था। ये बदलाव सभी SBI Elite, SBI Prime कार्ड यूजर्स के लिए हुए हैं।