छत्तीसगढ़ः एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यह मामला दुर्ग के बागडुमर इलाके में स्थित मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल का है। जहां एक नर्सरी में पढ़ने वाली साढ़े तीन साल की बच्ची के साथ कथित रूप से स्कूल की महिला प्रिंसिपल ने बर्बरता की। बच्ची का “राधे-राधे” बोलना इतना भारी पड़ गया कि स्कूल की प्राचार्य ने उसकी कलाई पर मारने के साथ-साथ उसके मुंह पर टेप चिपका दिया।
घटना सामने आने के बाद समाज में आक्रोश की लहर दौड़ गई और पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते स्कूल की प्रिंसिपल ईला ईवन कौलविन को गिरफ्तार कर लिया। बच्ची के पिता प्रवीण यादव ने नंदनी नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि बुधवार की शाम जब उनकी बेटी स्कूल से लौटी, तो वह डरी-सहमी हुई थी। बच्ची ने डरते-डरते बताया कि कक्षा में “राधे-राधे” बोलने पर स्कूल की प्रिंसिपल ने पहले उसकी कलाई पर मारा और फिर मुंह पर टेप चिपका दिया। प्रवीण यादव के अनुसार, उनकी बेटी की कलाई पर पिटाई के निशान साफ दिखाई दे रहे थे।
उन्होंने आरोप लगाया कि यह कोई सामान्य अनुशासन का मामला नहीं था, बल्कि प्राचार्य ने जानबूझकर उनकी बच्ची को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। घटना की गंभीरता को देखते थाना प्रभारी पारस सिंह ठाकुर ने पुष्टि की कि स्कूल की प्राचार्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं दूसरी और घटना की जानकारी जैसे ही सार्वजनिक हुई, इलाके में उबाल आ गया। बजरंग दल सहित कई हिंदूवादी संगठन स्कूल के बाहर इकट्ठा हो गए और विरोध प्रदर्शन किया। स्कूल को एहतियातन बंद कर दिया गया और भारी पुलिस बल की तैनाती की गई।