बद्दी/सचिन बैंसल: हिमाचल के युवा अब देश के साथ-साथ विदेश में भी भारत का नाम ऊंचा कर रहे हैं। ऐसा ही एक उदाहरण बद्दी में रह रहे ऊना के गांव बेहडाला निवासी सावन ठाकुर ने पेश किया है । इस युवा ने कनाडा की रॉयल कैनेडियन नेवी में बतौर सब लेफ्टिनेंट ज्वाइन किया है। सावन ठाकुर की मां उमा डोगरा बद्दी में एक निजी स्कूल चला रही है व उनके पिता का कुछ वर्ष पहले देहात हो चुका है। लेकिन इस युवा में कुछ अलग करने का जज्बा था जिसने इसे कनाडा जैसी कंट्री में सब लेफ्टिनेंट की पोस्ट हासिल कर क्षेत्र का नाम ऊंचा किया है।
जानकारी देते हुए सब लेफ्टिनेंट सावन ठाकुर के भाई साजन ठाकुर व प्रदीप शास्त्री ने बताया कि सावन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा शिमला से पूरी की व चेन्नई से नेवल आर्किटेक्चर की डिग्री पूरी करने के बाद रॉयल कैनेडियन नेवी ज्वाइन कर कनाडा में बतौर सब लेफ्टिनेंट अपनी सेवाएं शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि सावन ठाकुर इंडियन नेवी या फिर भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देना चाहता था परंतु उसके भाग्य में कुछ और ही लिखा था। उन्होंने बताया कि बचपन से ही इस युवा के मन में कुछ बड़ा करने का सपना था जिसे उन्होंने कैनेडा जाकर पूरा कर लिया।