पूर्व विधायक सतपाल रायजादा ने डी.सी. को सौंपे 2 ज्ञापन, मांगी कार्यवाही
ऊना/सुशील पंडित: पूर्व विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने डी.सी. कार्यालय ऊना में विधायक सतपाल सत्ती के नाम से दुकान होने और उनके रिश्तेदार द्वारा गलत तरीके से दुकान चलाने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि जीजा-साले की जोड़ी ने सरकार की सम्पत्ति को नुक्सान पहुंचाया है और गलत तरीके से कब्जा कर रखा है। बुधचार को सतपाल रायजादा अपनी मांगों को लेकर डी.सी. ऊना जतिन लाल से मिले और उन्हें 2 ज्ञापन सौंपे। इनमें से एक में उन्होंने कहा कि आशु पुरी मर्डर के अगले दिन विधायक सतपाल सत्ती ने कांफ्रैंस करके सार्वजनिक तौर पर उनके होटल और उनकी छवि को नुक्सान पहुंचाया था जिसमें उन्होंने कहा था कि होटल में वैश्यावृति होती है और रुपए का अनैतिक लेनदेन होता है।
रायजादा ने कहा कि उन्होंने पुलिस को भी फुटेज सौंपी है और वह चाहते हैं कि डी.सी. स्वयं भी इसकी जांच करवाएं ताकि जनता को सच का पता लग सके। रायजादा ने कहा कि सत्ती खुद को पाकसाफ घोषित करते हैं लेकिन ऐसा असलियत में नही है। मिनी सचिवालय में डी.सी. कार्यालय की दुकान सत्ती ने अपने नाम से सरकार से ली थी जिसमें सिर्फ फोटो स्टेट का काम हो सकता था इसके अलावा कुछ नहीं। सत्ती ने इस दुकान को आगे अपने उस साले को सबलेट कर दिया जोकि इसमें गारंटर बना था। कई सालों से वह ही दुकान चला रहा है लेकिन इस दुकान में फोटोस्टेट का काम नहीं हो रहा है जबकि अन्य व्यवसाय चलाया जा रहा है। इस दुकान में तोडफ़ोड करके दोनों तरफ मुंह कर दिए गए हैं जबकि कानूनन ऐसा नहीं किया जा सकता था। निजी फायदे के लिए दबाव की राजनीति करते हुए सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है। रायजादा ने कहा कि सरकार को स्वयंघोषित पाकसाफ सत्ती ने आर्थिक नुक्सान पहुंचाया है और घोटाला किया है। उन्होंने कहा कि डी.सी. इस मामले की जांच करें और कार्रवाई करें।
पूर्व विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने कहा कि डी.सी. स्वयं इन दोनों मामलों की जांच करें और जो भी दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ कार्रवाई करें। यदि दुकान घोटाले में सत्ती दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई करें और यदि उनके होटल में कोई अनैतिक कार्य पाया जाता है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि अब लड़ाई सतपाल सत्ती के लगातार लगाए जाने वाले झूठे लांछनों को लेकर लड़ी जा रही है। बिना तथ्यों से कुछ भी बोलना और किसी पर भी आरोप लगा देना यह सत्ती की आदत हो चुकी है। रायजादा ने कहा कि सत्ती केवल खुद के कहने पर ही पाकसाफ है लेकिन असल में ऐसा नहीं है। एक एक करके उनकी असलियत जनता के सामने लाई जाएगी ताकि जनता भी सत्ती का असली चेहरा देख सके।