अब रोगियों को मिलेगा ठंडा पानी
बद्दी/ सचिन बैंसल : बद सरकारी अस्पताल बद्दी में वीरवार को सर्व सहायता संगठन के सदस्यों ने मरीजों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए वहां पर वाटर कूलर स्थापित किया एवं पंखे लगाए जिससे मरीजों को काफी निजात मिलेगी। अस्पताल के एसएमओ डॉक्टर अनिल अरोड़ा ने संगठन की ओर से किए गए मानव सेवा के कार्यों की सराहना की और कहां की संगठन समय समय पर मरीज के लिए कुछ ना कुछ सुविधा मुहैया करता रहता है। बद्दी की समाज सेवी शीला कौशल ने रीबन काट कर इसकी कूलर का जनता के समर्पित किया।
सर्व सहायता संगठन के अध्यक्ष ने कहा हमारे संगठन की ोर से सरकारी हॉस्पिटल बद्दी के लिए अधिक से अधिक सुविधा मुहैया कराने का भरसक प्रयास रहेगा। संगठन ने सभी के सहयोग से मरीजों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए वाटर कूलर एवं पंखे लगाए गए। इस वर्ष गर्मी अपने भीषण रूप में है पिछले काफी समय से यहां का वाटर कूलर खराब चल रहा था देखा जा रहा था कि मरीज को लंबे समय तक इलाज के दौरान शीतल जल की आवश्यकता रहती है उसी के चलते यह प्रकरण किया गया।
इस मौके पर बद्दी रजनी कौशल, संतोष गुप्ता, सुनीता गुप्ता, नीलम कौशल, निर्मला कौशल, बृजबाला कौशल, दीपक कौशल, शकुंतला देवी, कविता कौशल, राज कौशल, निर्मला देवी, सुषमा कौशल, सुनीता गुप्ता,नीलम कौशल, शैली गुप्ता, विक्की जैन, मदन गोपाल गुप्ता,शशी, सुषमा, मधु,स्नेह ,आशा कोशल, गीता कोशल, शीखा गुप्ता, किरन कोशल, चांद कोशल आदि सदस्य मौजूद रहे।