ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना के अम्ब में हुई जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के ऐथलीट में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुरयाला स्कूल के सर्वजोत सिंह पुत्र गुरवचन सिंह छात्र दस जमा एक ने अंडर 19 जिला स्तरीय ऐथलीट खेलकूद प्रतियोगिता में 800,400मीटर रेस तथा लांग जंप में तीन गोल्ड मेडल के साथ साथ वेस्ट ऐथलीट का खिताब जीत कर स्कूल माता-पिता व क्षेत्र का नाम रोशन किया।

बहीं पर शुक्रवार को स्कूल पहुंचने पर सर्वजोत सिंह का स्कूल के प्रधानाचार्य, स्कूल प्रबंधन कमेटी पंचायत प्रतिनिधियों सहित स्टाफ सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया। प्रधानाचार्य सुदर्शन कौशल ने सभी विधार्थियों को नशे से दूर रहने तथा सर्वजोत सिंह की तरह मेहनत करने का आह्वान किया है।
बहीं पर इस उपलब्धि पर सर्वजोत सिंह व उसके कोच मनोज शर्मा सहित अभिभावकों को इस जीत का श्रेय दिया। स्कूल के डीपीई व कोच मनोज शर्मा का कहना है कि सर्वजोत सिंह ने तीन गोल्ड मेडल सहित वेस्ट ऐथलीट का खिताब जीत कर स्कूल माता-पिता व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सर्वजोत ने इस किताब को जीतने के लिए दिन रात खुब मेहनत की थी।जिसका फल उसे मिला।बहीं पर विजेता सरवजोत सिंह अब आने बाली राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता जो कि हमीरपुर में होगी।उसकी तैयारी कर रहा है ।
बहीं पर सर्वजोत सिंह ने इसका सारा श्रेय स्कूल के प्रधानाचार्य सुदर्शन कौशल, ऐथलीट कोच राकेश चौधरी, स्कूल डीपीई व ग्राउंड कोच मनोज शर्मा,पिता गुरवचन सिंह, सहित स्कूल स्टाफ सदस्यों को दिया। जिन्होंने हर समय मदद की ।