ऊना/सुशील पंडित: संस्कृत भारती द्वारा ग्राम पंचायत अंबेहड़ा के सुंदर नारायण गुरुकुलम अटया में दो दिवसीय राज्य स्तरीय श्लाका स्पर्धा परीक्षा का समापन हुआ। जिसमें प्रदेश के अलग-अलग जिलों से कुल 10 महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। समापन कार्यक्रम में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव और संकाय अध्यक्ष प्रो. प्रेम कुमार शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। वहीं गोपाल गोधाम गोशाला के अध्यक्ष एवं पौरोहित्य कर्मकांड के विद्धान रमेश शर्मा शास्त्री विशेष रुप से उपस्थित थे। जबकि संस्कृत भारती हिमाचल प्रांत के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
इस स्पर्धा में कुल 9 विषयों को लेकर एक बड़ी ही कठिन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को 71 सौ रुपए राशि से सम्मानित किया गया। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 51 सौ रुपए तथा तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 31 सौ रुपए की राशि से सम्मानित किया गया। रमेश शास्त्री ने कहा कि इस सुंदर नारायण गुरुकुलम के अध्यक्ष भागवत कथावक्ता शिव कुमार शास्त्री ने इस क्षेत्र में संस्कृत और शास्त्र की गंगा बहाकर क्षेत्र को पुण्यान्वित किया है। शिव शास्त्री के अनेक प्रयासों ने समाज के बड़े वर्ग को सनातन संस्कृति के साथ जोड़ा है। सुंदर नारायण गुरुकुलम के माध्यम से भविष्य में आगे भी इसी प्रकार से शास्त्र और संस्कृति के रक्षण के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे।