पटियालाः लाहिल कॉलोनी से बड़ी खबर सामने आई है। जहां बीती रात गाड़ी चुराने के आरोप में डिप्रेशन के शिकार पुलिस अफसर अवतार सिंह को लोगों ने काबू किया। जिसके बाद काबू किए व्यक्ति को मोहल्ला निवासियों द्वारा पुलिस स्टेशन सिविल लाइन पटियाला ले जाया गया। जहां मोहल्ले की पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी गाड़ी घर के बगल वाले प्लॉट में खड़ी थी और रात करीब 12:15 बजे एक व्यक्ति हमारी गाड़ी के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। जब हमने बाहर जाकर उससे पूछताछ की तो उसने कहा कि मैं एसपी विक्रमजीत का ड्राइवर हूं, उन्होंने मुझे गाड़ी लाने के लिए भेजा है।
जब व्यक्ति से पूछा गया कि गाड़ी की चाबी कहां है तो उसने कहा कि अंदर है, मुझे नहीं पता। फिर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से पुलिस का आईडी कार्ड बरामद हुआ। जिसके बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। जहां पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस अधिकारी हरजिंदर सिंह ने कहा कि उक्त व्यक्ति हमारे समन विभाग का अधिकारी है और वह डिप्रेशन का मरीज है। उनका अपनी पत्नी और बच्चों के साथ 8 साल से विवाद चल रहा है। जिसके कारण यह अकेले रह रहे है।