संगरूरः स्थानीय कस्बे लोंगोवाल के व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत का समाचार प्राप्त हुआ है। मृतक की पहचान कुलदीप सिंह चुंबर के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए गुरमेल सिंह ने बताया कि कुलदीप सिंह अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर संगरूर से अपने गांव लोंगोवाल आ रहे था।
जब पुलिस लाइन के साथ लगते सुए की ओर से बरनाला रोड की तरफ बाइक सड़क पर कुलदीप ने चढ़ाई तो पीछे से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ उसका एक्सीडेंट हो गया। घटना में घायल कुलदीप को संगरूर के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं कुलदीप की मौत को लेकर इलाके में शोक की लहर छा गई।