बरनालाः पंजाब में पंचायती चुनाव को लेकर सुबह 10 बजे तक लगभग 13 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। वहीं कई जगहों पर झगड़े होने के मामले सामने आ रहे है। ताजा मामला बरनाला के गांव करमगढ़ से सामने आया है, जहां पंचायत चुनाव को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई। इस झड़प में पंच उम्मीदवार सहित 2 लोग घायल हो गए। जिन्हें बरनाला के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
इस बीच एक कार में भी तोड़फोड़ की गई। घायल प्रत्याशी गुरजंट सिंह ने बताया कि वह गांव के वार्ड नंबर 9 से पंच का चुनाव लड़ रहे हैं। देर रात वह घर लौट रहा था तभी विरोधी सरपंच प्रत्याशी ने कुछ लोगों के साथ उस पर हमला कर दिया। आरोप है कि उस पर रॉड और डंडों से हमला किया गया और उनकी कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।