Punjab News: एक्शन में आए चुनाव अधिकारी, 162 कर्मचारियों को नोटिस जारी

Punjab News: एक्शन में आए चुनाव अधिकारी, 162 कर्मचारियों को नोटिस जारी Punjab News: एक्शन में आए चुनाव अधिकारी, 162 कर्मचारियों को नोटिस जारी

संगरूर : पंचायती चुनाव को लेकर माहौल गरमाया हुआ है। राज्य में अलग-अलग जगहों से घटनाओं के मामले सामने आ रहे है। वहीं दूसरी ओर घटनाओं से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा पुख्त प्रबंध किए गए है। जिसके चलते चुनाव से पहले प्रशासन द्वारा पंचायत चुनाव की पहली रिहर्सल करवाई गई। इस रिहर्सल में कई कर्मी अनुपस्थित पाए गए। जिसके चलते जिला चुनाव अधिकारी संदीप ऋषि ने सख्त एक्शन लेते हुए कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।

मामले की जानकारी देते हुए संदीप ऋषि ने बताया कि ग्राम पंचायत चुनाव की पहली रिहर्सल के दौरान अनुपस्थित रहने वाले 162 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। अपर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यह गंभीर मामला है, चुनाव ड्यूटी में इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

उन्होंने कहा कि डेढ़ दर्जन से अधिक विभागों से संबंधित इन अनुपस्थित कर्मचारियों को विभागाध्यक्षों के माध्यम से नोटिस भेजा गया है और 10 अक्तूबर को होने वाली दूसरी रिहर्सल के दौरान जिन कर्मचारियों की अनदेखी की जाएगी उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार होगा।

 

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *