पटियालाः किसानों ने राजपुरा-पटियाला का रेलवे ट्रैक जाम कर दिया है। इस दौरान किसान रेलवे ट्रैक पर धरना लगाकर बैठ गए है। दरअसल, बीते दिन किसान नेता जोगिंदर सिंह उगराहां ने दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक रेलवे ट्रैक रोकने का ऐलान किया था। जिसके चलते आज किसान पंजाब में रेलवे ट्रैक पर धरना लगाने के लिए बैठ गए है। भाकियू उगराहां दोपहर 12 से 4 बजे तक पंजाब के 6 जिलों में ट्रेनें रोकी जा रही है। वहीं रेलवे स्टेशन बरनाला के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर रोष धरना लगाकर रोष प्रदर्शन किया जा रहा हैं। ‘रेल रोको’ आह्वान के चलते रेल मंत्रालय द्वारा बरनाला स्टेशन पर दोपहर पौने तीन बजे आने वाली पैसेंजर यात्री गाड़ी अप 04547 अंबाला बंठिडा व साढ़े चार बजे आने वाली डाउन 14735 गंगानगर अंबाला पैसेंजर यात्री गाड़ी को रद कर दिया गया है।
रेलवे स्टेशन बरनाला के स्टेशन मास्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि इसी के साथ बारह बजे से चार बजे तक आने वाली सात मालगाड़ी को भी अन्य रेलवे जंकशन वाले स्टेशन पर ही रोक दिया गया हैं। वहीं कहा जा रहा है कि आज दिल्ली से आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को व्यास रेलवे स्टेशन पर खाली कर दिया जाएगा। इसके बाद इस गाड़ी को वापस लुधियाना ले जाकर वहां पर सफाई करने के बाद नई दिल्ली के लिए रवाना किया जाना है ऐसे में जिन यात्रियों ने अमृतसर से टिकट बुक करवाई होगी वह किसी अन्य साधन से ब्यास रेलवे स्टेशन या फिर लुधियाना रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर शताब्दी एक्सप्रेस को पकड़ सकते हैं।
इसी तरह गाड़ी संख्या 12497 शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस को भी व्यास रेलवे स्टेशन पर ही खाली करने के बाद वहीं से वापस रवाना किए जाने का शेड्यूल जारी किया गया है। इससे पहले सुबह के समय जाने वाली सभी गाड़ियां अपने निर्धारित समय पर रवाना हो गई। क्योंकि किसानों की ओर से 12:00 बजे से लेकर दोपहर 4:00 बजे तक का रेलवे ट्रैक जाम किया जाना है, ऐसे में सुबह के समय आने जाने वाली किसी भी गाड़ी को लेकर यात्रियों को परेशानी नहीं हुई।
उन्होंने कहा कि कल भी पूरे देश में बंद का आह्वान किया गया है। इस दौरान कोई भी गतिविधि नहीं होने दी जाएगी। किसान संगठनों की तरफ से शुक्रवार देश बंद की घोषणा भी कर दी गई है। किसानों ने साफ कहा कि कल कोई बिना वजह बाहर ना निकले। इस प्रदर्शन में सिर्फ 4 लोगों को बाहर निकलने की छूट दी जाएगी। जिसमें पहला एम्बुलेंस या मेडिकल इमरजेंसी, परीक्षा देने जा रहे स्टूडेंट्स, दिल्ली एयरपोर्ट जा रहे लोग और शादी समागम। अन्य किसी को भी हाईवे या जाम से निकलने नहीं दिया जाएगा।
वहीं दूसरी ओर आज शाम को एक बार फिर केंद्र के साथ किसानों की तीसरे दौर की बैठक और आंदोलन शुरू होने के बाद पहली बैठक होने जा रही है। इसमें किसानों के मुद्दों पर बात होगी। लेकिन, 13-14 फरवरी को पंजाब के शंभू, खनौरी और डबवाली बॉर्डर पर किसानों पर आंसू गैस के गोले, रबड़ व प्लास्टिक की गोलियां, आदि दागने से पंजाब के अन्य संगठन खफा हैं।
Disclaimer: All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read carefully and Encounter India will not be responsible for any issue.