पंजाबः आप को बड़ा झटका, पार्टी छोड़कर 50 से अधिक परिवार भाजपा में हुए शामिल

पटियालाः चुनावों से पहले सियासी पार्टियों में जोड़तोड़ का सिलसिला जारी है। वहीं आप पार्टी के 50 से अधिक परिवार पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए है। जिनका स्वागत पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की बेटी और बीजेपी पंजाब महिला मोर्चा की अध्यक्ष जयिंदर कौर ने किया है। इस बीच बीजेपी में शामिल हुए युवाओं ने कहा कि आम आदमी पार्टी के पास झूठ और मजाक के अलावा कुछ नहीं बचा है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में अपनी गलती को सुधारने के लिए वह कैप्टन अमरिंदर सिंह के परिवार का हिस्सा बनने मोती बाग पैलेस पहुंचे।

जयइंदर कौर ने कहा कि अगर कांग्रेस ने उनके पिता का अपमान न किया होता और उन्हें मुख्यमंत्री पद से नहीं हटाया होता तो वह कभी राजनीति का हिस्सा नहीं बनतीं। लेकिन अपने पिता के प्रति कांग्रेस का व्यवहार देखकर वह राजनीति में सक्रिय हो गईं है। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि बड़ी संख्या में परिवार सत्ताधारी पार्टी छोड़कर बीजेपी का हिस्सा बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर आगामी लोकसभा चुनाव में पटियाला जिले की जनता ने प्रणीत कौर पर भरोसा जताया तो 5वीं बार सांसद बनने वाली परनीत कौर केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होंगी। अगर पटियाला से केंद्र तक सीधी पहुंच हो जाती है तो विकास की गति पहले जैसी हो जाएगी। इसके अलावा जिले भर में रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए उद्योग और बड़े प्रोजेक्ट लाना संभव होगा।

इस मौके पर भाजपा के पटियाला जिला शहरी अध्यक्ष संजीव शर्मा बिट्टू ने कहा कि कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने पटियाला को विकास की उन ऊंचाइयों पर पहुंचाया है, जिसके बारे में मौजूदा सरकार सोच भी नहीं सकती। उन्होंने कहा कि शिक्षा नीति को लेकर बड़े-बड़े दावे करने वाली मौजूदा सरकार शायद यह नहीं जानती कि राजीव गांधी लॉ यूनिवर्सिटी, महाराजा भूपिंदर सिंह स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी और श्री गुरु नानक देव ओपन यूनिवर्सिटी पटियाला देने का श्रेय कैप्टन अमरिन्दर सिंह को जाता है। उन्होंने कहा कि कोई भी बनी हुई इमारतों को रंग कर विकास का दावा नहीं कर सकता, लेकिन कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने शहर को नहरी पानी का प्रोजेक्ट दिया है और छोटी-बड़ी नदियों का सौंदर्यीकरण किया है। इस अवसर पर आलोवाल मंडल के भाजपा अध्यक्ष गुरभजन सिंह लचकानी, बिट्टू भादसों, गांव दयागढ़ के गैवी प्रधान गुरदीप सिंह मंडौर, हरजिंदर सिंह, गुरदीप सिंह मंडौर, राजिंदर सिंह, हैरी, प्रताप सिंह, संदीप सिंह, भाजपा ग्रामीण के महासचिव मनप्रीत सिंह , शिंगारा सिंह, सतनाम सिंह और अन्य उपस्थित थे।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *