ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना हरोली के पुलिस कर्मचारियों ने गश्त के दौरान गांव चंदपुर के एक खेत में रेत का ढेर (भंण्डार) पड़ा हुआ देखा। जिस पर पुलिस ने स्थानीय प्रधान व स्थानीय लोगों से रेत का ढेर लगाने वाले के बारे में पूछताछ की जिस बारे उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की। जिस पर पुलिस ने खनन विभाग के कर्मचारियों को भी मौके पर बुलाया गया तथा रिपोर्ट हासिल की गई।
खनन अधिकारी की रिपोर्ट व हालात तसदीक से किसी नामालूम व्यक्ति द्वारा स्वां नदी से रेत चुरा कर अवैध तौर पर डंम्प करना व जिलाधीश ऊना के आदेशों की अवेहलना करने का पाया गया। जिस पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ वीएनएस और माइन और मिनरल्स की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत पुलिस थाना हरोली में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।