मुंबईः बॉलीवुड के 2 दिग्गज सितारे सलमान खान और आमिर खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है सलमान खान का मजाकिया अंदाज, जिसमें उन्होंने आमिर खान की शादियों को लेकर एक दिलचस्प टिप्पणी की है। नेटफ्लिक्स के लोकप्रिय शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के नए सीजन की ओपनिंग एपिसोड में पहुंचे सलमान खान ने अपनी मौजूदगी से शो को और भी दिलचस्प बना दिया।
शो में होस्ट कपिल शर्मा ने सलमान से पूछा कि क्या उनकी जिंदगी में भी कोई ‘गौरी’ है। सवाल का जवाब देने के बजाय सलमान ने बात आमिर खान की ओर मोड़ दी और मजाकिया लहजे में कहा, “आमिर की बात ही कुछ और है। वो एक शानदार इंसान हैं और परफेक्शनिस्ट भी। जब तक शादी परफेक्ट ना हो जाए, तब तक वो करते रहेंगे। मुझे लगता है कि अब की बार उनकी शादी परफेक्ट होगी।”
View this post on Instagram
सलमान की यह बात सुनकर शो का पूरा सेट ठहाकों से गूंज उठा। वहीं, शो की जज अर्चना पूरन सिंह भी सलमान के इस बयान पर हैरान रह गईं।
अर्चना पूरन सिंह ने जब सलमान से पूछा कि लोग उन्हें बार-बार शादी को लेकर क्यों टोकते हैं, तो सलमान ने भी चुटीले अंदाज में जवाब दिया। “मेरी शादी करने से आपका क्या फायदा? आप लोगों को क्यों मजा आता है कि मैं शादी करूं? आप लोग खुश हो जाते हो और मैं बर्बाद हो जाता हूं।” इसके बाद सलमान ने तलाक के बाद एलिमनी खर्चे पर भी मजाक किया, जिससे दर्शक फिर से हंसने लगे।
आमिर खान की लव लाइफ हमेशा से चर्चा में रही है। उन्होंने 1986 में रीना दत्ता से पहली शादी की थी, जो 2002 में टूट गई। इसके बाद 2005 में उन्होंने किरण राव से शादी की, लेकिन 2021 में दोनों का तलाक हो गया। अब आमिर खान गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं और उन्होंने 2024 में अपने 60वें जन्मदिन पर उन्हें सार्वजनिक रूप से इंट्रोड्यूस किया था।
View this post on Instagram
सलमान खान हाल ही में फिल्म ‘सिकंदर’ में नजर आए थे और अब अपनी अगली फिल्म की तैयारियों में जुटे हैं। वहीं आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ 21 जून को रिलीज हो चुकी है और शुरुआती 2 दिनों में ही फिल्म ने 32 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। इसके अलावा खबर है कि वे रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ में कैमियो रोल में भी नजर आ सकते हैं।