मनोरंजन: बिग बॉस 19 में वीकेंड के वॉर का फैंस हर साल बेसब्री से इंतजार करते हैं। बीते दिन शो के होस्ट सलमान खान ने अमाल मलिक और बसीर को शो में गालियां देने और बदतमीजी करने के लिए खूब डांटा। इसके अलावा गौहर खान अपने जेठ आवेज दरबार को आईना दिखाने पहुंची। अब रविवार के एपिसोड में भी फैंस को काफी एंटरटेनमेट मिलने वाला है।
तान्या की इस बात पर हंसे घरवाले
शो के आज वाले एपिसोड का प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में देखा जा सकता है कि रविवार वाले एपिसोड में कई सितारे बतौर गेस्ट घर में पहुंचने वाले हैं। वीकेंड के वार में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर अपनी फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी को प्रमोट करते दिखेंगे। दोनों फिल्म की पूरी कास्ट के साथ शो में पहुंचेंगे। इस दौरान सभी सलमान खान के साथ मस्ती मजाक करते भी दिखे।
View this post on Instagram
इसी बीच एक्टर मनीष पॉल ने बिग बॉस 19 की सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस तान्या मितल का मजाक उड़ाया। उन्होंने तान्या से इस दौरान सवाल किया कि – जब आपको कोई फिल्म देखनी हो तो आप क्या पूरा थिएटर बुक करवाती हैं या फिर अकेले चली जाती हैं। इस सवाल पर एक्टर रोहित सराफ ने बीच में ही बोल दिया कि तान्या थिएटर ही खरीद लेती है। यह सुनकर तान्या ने कहा कि बिग बॉस के बाद उनका यही प्लान होगा।
सलमान की बात सुनकर तान्या हुई चुप
इसके बाद सलमान खान ने तान्या से मस्ती में पूछा कि – ‘क्या उसमें सिर्फ मेरी पिक्चर्स लगेंगी’? इस पर तान्या चुप हो गई हालांकि तान्या के साथ हुई इस मस्ती को सभी घरवाले और घर में पहुंचे एक्टर भी एंजॉय करते दिखे। शो में इस हफ्ते बिग बॉस ओटीटी 2 के कंटेस्टेंट अभिषेक मल्हान और स्टैंडअप कॉमेडियन व एक्टर हर्ष गुजराल भी पहुंचेंगे। हर्ष और अभिषेक भी साथ मिलकर तान्या की अमीरी का मजाक उड़ाते दिखेंगे। हर्ष गुजराल ने तो यह भी कह दिया कि – ‘मैं कितना भी फेंक लू लेकिन तान्या से ज्यादा नहीं फेंक सकता’।
रविवार के एपिसोड में सबसे ज्यादा सुर्खियों में तान्या मित्तल ही रहेंगी। प्रोमो वीडियो में भी उनकी ही ज्यादा चर्चा होती दिख रही है। प्रोमो काफी दिलचस्प भी लग रहा है। अब देखना यह है कि फैंस को यह प्रोमो पसंद आता है कि नहीं।