मनोरंजन: बिग बॉस 19 में आज वीकेंड का वॉर एपिसोड आने वाला है। पूरे हफ्ते फैंस इस एपिसोड का इंतजार करते हैं क्योंकि इस दिन शो के होस्ट सलमान खान कंटेस्टेंट्स को समझाते हुए दिखते हैं और कुछ कंटेस्टेंट्स की इस दौरान क्लास भी लगती है। वीकेंड के वॉर से एक प्रोमो वीडियो भी सामने आया है जिसमें घरवाले टीवी के सुपरस्टार एक्टर गौरव खन्ना को टारगेट करते हुए दिख रहे हैं। ज्यादातर घरवालों ने गौरव के मुंह पर कालिख भी लगाई।
बिग बॉस के थंबनेल में होना डिजर्व नहीं करते गौरव
बिग बॉस ने घरवालों से पूछा कि ऐसा कौन सा सदस्य है जो बिग बॉस के थंबनेल में होना डिजर्व नहीं करते। इस दौरान बसीर, अमाल और नीलम ने गौरव खन्ना को टारगेट कर दिया। नीलम ने कहा कि – ‘गौरव जी अपनी सहूलियत के अनुसार, गेम चूज करते हैं’। इसके बाद बसीर भी गौरव पर भड़क गए और उन्होंने कहा कि – ‘चौथा हफ्ता आ गया है अब तक क्या परफॉर्म किया है’? इस पर गौरव ने चिल्लाकर कहा कि – ‘मेरा गेम, मेरी मर्जी, तू क्यों चिढ़ रहा है भाई’?
View this post on Instagram
प्रणित और आवेज को कहा गौरव का चेला
अमाल मलिक ने भी गौरव पर अपना गुस्सा निकाला। उन्होंने गौरव, प्रणित और आवेज पर गुस्सा निकाला। अमाल ने इन दोनों को गौरव खन्ना का चेला कहा। सूत्रों की मानें तो इस हफ्ते सलमान खान से गौरव खन्ना और अशनूर कौर का नंबर लगने वाला है। अभिषेक बजाज को सलमान खान ने आईना भी दिखाया। उनका कहना है कि घर में बजाज का कोई भी दोस्त नहीं है क्योंकि नॉमिनेशन में उन्हें किसी ने भी नहीं बचाया। सलमान ने अभिषेक को अशनूर से दूर रहने के लिए भी कहा।
मृदुल की भी लगी क्लास
वीकेंड के वॉर पर इंफ्लुएंसर मृदुल की भी सलमान खान क्लास लेते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि – आप हमेशा किसी न किसी की छत्रछाया में चल रहे हो प्लस वन की कैटेगरी में नजर आ रहे हैं आप। सलमान ने फिर मृदुल से पूछा कि – आपके कितने फॉलोअर्स हैं। जवाब में मृदुल ने कहा कि 35 मिलियन। इस पर सलमान ने कहा कि इसलिए आपको ऐसा लगता है कि कुछ करुं या न करुं इतने वोट्स तो आ ही जाएंगे मुझे लेकिन नहीं देगा कोई वोट। आप जब दिखाई नहीं दे रहे हो तो आपके फॉलोअर्स समय आने पर अपना हाथ खड़ा कर देंगे। सलमान खान की फटकार सुनकर मृदुल के चेहरे की रंगत उड़ गई। वो काफी हैरान परेशान नजर आए। शो को प्रोमो काफी वायरल भी हो रहा है।
View this post on Instagram