एक साधारण परिवार से सम्बन्ध रखती है साक्षी
ऊना/सुशील पंडित : उपमंडल बंगाणा की साक्षी ने एमबीबीएस के त्रितीय वर्ष में राधा कृष्ण मैडिकल कॉलेज हमीरपुर से 70 प्रतिशत अंक लेकर कॉलेज में दूसरे नंबर पर टॉप किया है। कॉलेज प्रिंसीपल के साथ- साथ स्टाफ ने साक्षी को बधाई देते हुए सम्मानित किया है।
ज्ञात रहे साक्षी पुत्री बाबू राम गांव बंगाणा एक सामान्य परिवार से सम्बन्ध रखती है। साक्षी की माता गृहणी है। साक्षी दो बहनें एक भाई है। साक्षी परिवार में दूसरे नंबर पर है। साक्षी की प्राथमिक ओर हाई स्कूल की पढ़ाई आर्य पब्लिक स्कूल बंगाणा में हुई और प्लस टू सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुंधला में हुई है। सामान्य परिवार से सम्बन्ध रखने वाली साक्षी में उच्च शिक्षा लेने का जज्बा मन में था। और डॉ बनकर जनता की सेवा करना चाहती थी। आर्य पब्लिक स्कूल बंगाणा के स्टाफ का कहना है। कि साक्षी जब से प्राइमरी की शिक्षा ग्रहण करती थी। तो वह स्कूल में टॉप आती थी। दसवीं कक्षा में साक्षी ने बोर्ड परीक्षा में स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया था।
जव भी भविष्य के बारे में साक्षी से बात की जाती थी तो केवल डॉ बनने की ही बात करती थी आज बंगाणा की साक्षी ने तृतीय वर्ष में एमबीबीएस में 70 प्रतिशत अंक लेकर कॉलेज में दूसरा स्थान साहिल किया है। साक्षी ने बताया कि डॉ बनने की प्रेरणा मुझे आर्य पब्लिक स्कूल बंगाणा के प्रबंधक जोगेंद्र देव आर्य से मिली थी। मेरा एक सपना था। कि मैं डॉक्टर बनूं आज वह मेरा सपना साकार हो रहा है।
साक्षी बैच के छात्रों में दो छात्राएं बनी डॉक्टर: आर्य
आर्य पब्लिक स्कूल बंगाणा के एमडी जोगेंद्र देव आर्य का कहना है कि साक्षी ने मैडिकल में एमबीबीएस परीक्षा के तृतीय वर्ष में 70 प्रतिशत अंक लेकर कॉलेज में दूसरा स्थान प्राप्त करके बंगाणा क्षेत्र का मान बढ़ाया है। उसके लिए साक्षी को बधाई देता हूं। आर्य ने कहा कि साक्षी के बैच में दो लकड़ियों ने एमबीबीएस की है। जिसमे पहले डॉ ओशीन राणा पुत्री रमेश राणा गांव शिव नगर और अब साक्षी भी डॉ बनकर जनता की सेवा के लिए तत्पर हो रही है। आर्य ने कहा कि आज देश में बेटियां हर क्षेत्र में ऊंची उड़ान भर रही है और उनमें बंगाणा की साक्षी का नाम भी है।