रूस में फंसे भारतीय नागरिकों के पारिवारिक सदस्यों की रशिया सरकार ने मांगी DNA रिपोर्ट
जालंधर, ENS: रूस और यूक्रेन युद्ध को 3 साल पूरे होने जा रहे हैं और इन दोनों देशों में चल रहे युद्ध में अभी भी कई भारतीय नागरिक वहां पर फसे हुए है।यहां तक कि कई भारतीय नागरिकों को पंजाब और दिल्ली सहित विदेशी एजेंटों ने दोनों देशों में चल रहे युद्ध में बुरी तरह से फसाकर रख दिया है।लेकिन लगातार भारतीय मीडिया द्वारा भारतीय नागरिकों के इस युद्ध में परेशानियों से भरी दास्तान लगातार दिखाई जा रही है और जिसका असर अब रशिया सरकार को भी हुआ है।
बीते दिन मास्को से एक ईमेल रशिया सरकार द्वारा भारत सरकार पंजाब सरकार ओर अन्य राज्यों की सरकारों को भेजी गई है,यही नहीं यह ईमेल पारिवारिक सदस्यों को भी भेजी गई जिनके लोग वहां फंसे हुए है।वही इस ईमेल में रशिया सरकार ने वहां फसे लोगो के पारिवारिक सदस्य की DNA रिपोर्ट भारत सरकार द्वारा उपलब्ध करवाने को कहा है।मास्को से आई रशिया सरकार की ईमेल से पारिवारिक सदस्यों को एक नई आशा की किरण मिली है लेकिन इसके बावजूद भी वह लोग बड़े परेशानी का सामना कर रहे हैं,क्योंकि डीएनए रिपोर्ट काफी महंगी है और ऐसे में वह इस डीएनए टेस्ट को कैसे करवाए।
12 पारिवारिक सदस्यों से आखिर रशिया सरकार ने क्यों मांगी DNA रिपोर्ट?
मास्को से आई रशिया सरकार की ईमेल में 12 पारिवारिक सदस्यों को मिली है।इस ईमेल में रशिया सरकार ने लिखा है जिन पारिवारिक लोगों के नौजवान या परिवार के लोग रूस में फसे हुए है या लापता है उनके माताओं की DNA रिपोर्ट करवाकर भारत सरकार द्वारा भेजी जाए।DNA रिपोर्ट इस लिए मांगी गई है कि इस रिपोर्ट से वहां लापता हुए या फसे हुए लोगो का DNA टेस्ट करवाकर सुनिश्चित करेंगे कि वाक्य उनके ही नौजवान या परिवार के लोग रूस में है या नहीं।वही अब इन सभी पारिवारिक सदस्यों को अब चिंता हो रही है के उनके लोग रूस में सुरक्षित है भी या नहीं है।इसके सिवाय फर्जी ट्रेवल्स एजेंटों द्वारा पहले ही इनसे लाखों रुपए ऐंठे गए है और अब ऐसे में DNA टेस्ट की रिपोर्ट रशिया सरकार द्वारा मांगी गई।वही अब सभी पारिवारिक सदस्यों ने सरकार से अपील की है उनके DNA टेस्ट करवाए जाए,क्योंकि DNA टेस्ट काफी महंगा है और उनके पास इतने रुपए खर्च करने के लिए भी नहीं है।
पंजाब के जालंधर के कस्बा गोराया के जगदीप कुमार ने कहा कि पहले ही उनका भाई रूस में फसा हुआ है और फर्जी एजेंटों को 35 लाख 40 रुपए अपना घर गिरवी रख कर दे चुके है।अभी DNA टेस्ट करवाने के लिए उनके पास रूपए नहीं है और परिवार में वह ही अकेले कमाने वाले है।जगदीप ने पंजाब सरकार ओर भारत सरकार से अपील की है ऐसी मुश्किल वक्त में उनका सहयोग कर परेशानी कम करवाए।जगदीप ने कहा है कि उनके अभी तक रशिया जाने के लिए रुपए तक जुटा नहीं पाए है।
वही यूपी आजमगढ़ की खुशबू पुणे के दीपक विश्वनाथ ओर कश्मीर के इंशा नाजिर और तमाम बाकी राज्यों के लोगों यही कहना है कि भारत सरकार ओर राज्य सरकार रशिया सरकार द्वारा मांगी गई DNA टेस्ट रिपोर्ट को खुद करवाकर दे ओर सरकार यह रिपोर्ट उन तक खुद पहुंचाए ताकि वह जैसे तैसे करके रशिया जाकर अपने परिवार के लोगों ढूंढ पाए।