नई दिल्ली : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की आज फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं की बैठक फ्लोरिडा के पाम बीच पर होगी। इस दौरान जेलेंस्की ट्रंप के सामने यूक्रेन पीस डील पेश करने वाले हैं। अब जेलेंस्की और ट्रंप की मुलाकात से पहले रुस ने चेतावनी जारी कर दी है।
पुतिन ने जारी की चेतावनी
रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति को साफ चेतावनी दे दी है। उन्होंने कहा कि यदि यूक्रेन ने शांति वार्ता ठुकराई तो रुल बल का प्रयोग करके अपनी सभी सैन्य उद्देश्यों को पूरा कर लेगा। जेलेंस्की और ट्रंप की मुलाकात के पहले रुस ने कीव पर फिर से मिसाइल बरसाए हैं। पुतिन ने कड़े शब्दों में कह दिया है कि यूक्रेन युद्ध को शांतिपूर्ण तरीके से खत्म करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। ऐसे में यदि शांति प्रस्ताव नाकाम रहेगा तो खास सैन्य ऑपरेशन चलाकर यूक्रेन पर हमला तेज कर सकता है।
पुतिन ने यह भी कह दिया है कि जिस नेतृत्व को कीव शासन कहता है वह शांति समझौते को लेकर कोई भी जल्दबाजी नहीं दिखा रहा है। उन्होंने कहा कि हम देख रहे हैं कि आज भी दुर्भाग्य से कीव शासन के नेता इस संघर्ष को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने में कोई जल्दी नहीं दिखा रहे हैं। मैंने एक साल पहले विदेश मंत्रालय में दिए अपने भाषण में भी यही बात कही थी।
कीव पर हुआ सबसे बड़ा हमला
पुतिन ने यह बयान उस समय दिया है जब रुस ने रातभर चले हमलों में यूक्रेन की राजधानी कीव और उसके आस-पास के इलाकों पर करीबन 500 ड्रोन और 40 मिसाइलें दाग दी थी। इन हमलों में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं करीबन 27 लोग घायल हो गए हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि करीबन 10 घंटे तक चले इस भीषण हमला इस बात का यह सबूत है कि मास्को फरवरी 2022 में शुरु हुई इस जंग को खत्म करने का कोई भी इरादा नहीं रखता है। इस युद्ध में अभी तक हजारों लोगों की जान चली गई है।
जेलेंस्की का आया था बयान
ट्रंप से मुलाकात करने से पहले जेलेंस्की शनिवार को कनाडा पहुंचे थे। उन्होंने इस दौरान कहा कि कीव पर अभी रुस के द्वारा किए गए ताजा हमले से यह साफ होता है कि वह शांति नहीं चाहते हैं। जेलेंस्की ने कहा कि रुस का नया हमला यह साबित करता है कि मॉस्को शांति नहीं चाहते हैं और युद्ध को लंबा खींचना चाहते हैं।