नई दिल्ली: यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस ने एक और प्रलयकारी हमला किया है। रूस ने रविवार रात यूक्रेन पर 805 ड्रोन और विस्मयकारी हथियारों से हमला किया। इस हमले के बाद पेचेर्स्की जिले में कैबिनेट बिल्डिंग में आग लग गई है। यूक्रेनी सैन्य प्रशासन के प्रमुख तैमूर तकाचेंकी ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, चश्मदीदों ने यूक्रेनी सरकार की मुख्य इमारत से धना धुआं उठते हुए देखा है। यूक्रेनी अधिकारियों ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रुस ने कीव पर रात भर हमले किए हैं। इसमें से एक नवजात समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं 18 अन्य लोग घायल हुए हैं। कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने बताया कि हमले की शुरुआत शहर में ड्रोन हमलों से हुई और उसके बाद मिसाइल अटैक किए गए। राजधानी में सरकारी मुख्यालय समेत कई सारी इमारतों में आग लग गई है।
इस मामले में यूक्रेन के पीएम यूलिया स्विरीडेंको ने कहा है कि युद्ध के दौरान पहली बार दुश्मन के हमले में यूक्रेनी सरकार की मुख्य इमारत को नुकसान हुआ है। यूक्रेन की वायु सेना का कहना है कि रुस ने रातभर में यूक्रेन पर 805 ड्रोन और 13 मिसाइलें दाग दी है। क्लिट्सको ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर बताया है कि ड्रोन हमलों में एक बच्चे और एक युवती की मौत हो गई है। वहीं प्रेग्नेंट महिला समेत पांच लोग अस्पताल में भर्ती है। इससे पहले नीपर नदी के पूर्व में हरे-भरे डार्नित्सकी जिले में एक शेल्टर में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी जहां पर दो अन्य मौतें भी हुई थी।
रिहायशी इलाकों में भी हुआ भारी नुकसान
राज्य के आपातकालीन अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि डार्नित्सकी में एक आवासीय इमारत की 4 से दो मंजिलें आग की चपेट में आई है। इससे इमारत को बहुत नुकसान हुआ है। क्लिट्स्को और आपातकालीन अधिकारियों ने बताया कि कीव के पश्चिमी स्वियातोशिन्स्की जिले में एक नौ मंजिला रेजिडेंशियल बिल्डिंग की कई मंजिलें तबाह हो गई।
ड्रोन के गिरते ही मलबे से एक 16 मंजिला अपार्टमेंट और दो नौ मंजिला इमारतों में भी आग लग गई है। आपातकालीन अधिकारियों की ओर से सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की गई हैं। इन तस्वीरों में अपार्टमेंट वाले इलाकों में से धुआं निकलता हुआ दिख रहा है। कुछ मंजिले ढह गई है और सामने वाले हिस्से को काफी नुकसान भी हुआ है। तकाचेंकी ने टेलीग्राम पर यह कहा है कि रुस जानबूझकर नागरिकों को निशाना बनाकर हमले कर रहा है।