अमृतसर: अमृतसर की अदालत में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक लड़की अपने घरवालों से मिलने के लिए पेशी पर लाई गई आरोपी तक पहुंचने की कोशिश करने लगी। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने का प्रयास किया तो लड़की ने महिला पुलिस अधिकारी की वर्दी पकड़ ली और गले से जकड़ लिया। मौके पर मौजूद अन्य महिला पुलिस कर्मचारियों ने किसी तरह स्थिति को काबू किया।
इस दौरान लड़की ने ड्यूटी कर रही महिला पुलिसकर्मी को गालियाँ भी दीं। अदालत परिसर में अचानक हुई इस घटना से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी है और घटना से संबंधित रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।