ऊना/सुशील पंडित: केन्द्रीय सड़क परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मन्त्री नितिन गडकरी ने राज्य सभा सांसद इंदु बाला गोस्वामी को सदन में बताया की मंत्रालय द्वारा ऊना जिला की हरोली विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत स्वां नदी पर झलेड़ा –घालुवाल दो लेन पुल के निर्माण के लिए मार्च 2025 में 36.93 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गए हैं।

उन्होंने बताया की पंजाब सीमा से झलेड़ा के बीच चार लेन के राष्ट्रीय राजमार्ग को निर्मित करने की योजना को बिस्तृत परियोजना रिपोर्ट में सम्मलित किया गया है तथा इसका निर्माण फिजिबिलिटी रिपोर्ट और पी एम गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान से तालमेल और कनेक्टिविटी के आधार पर लिया जायेगा /