बठिंडा: शहर के व्यस्त इलाके अमरीक सिंह रोड पर दिनदहाड़े 2 अज्ञात लुटेरे स्कूटर सवार व्यापारी को पिस्टल के बल पर 20 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। यह घटना उस समय हुई जब दोनों व्यापारी मनी एक्सचेंज का पैसा लेकर जा रहे थे। वारदात के बाद मौक़े पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।
जानकारी देते हुए SP सिटी नरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दो व्यापारी, जो मनी एक्सचेंज का काम करते हैं, स्कूटर पर 20 लाख रुपये लेकर जा रहे थे। तभी अमरीक सिंह रोड के मोड़ पर पीछे से आई एक कार में सवार 2 लुटेरे उन्हें घेरकर पिस्तौल दिखाते हुए पैसे लूटकर मौके से फरार हो गए।
पीड़ितों के अनुसार, लुटेरों के पास हथियार भी थे और उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। लूट के बाद आरोपी तेजी से गाड़ी सहित फरार हो गए। एसपी सिटी ने बताया कि उनकी टीमें घटनास्थल के आस पास सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं और वह जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।