बठिंडाः जिले में लूट की एक बड़ी वारदात सामने आई है, जहां एक पूर्व सैनिक से 15 लाख रुपए लूट लिए गए। यह घटना उस समय हुई जब पीड़ित, कोटली खरड़ गांव निवासी अवतार सिंह, आईडीएफसी बैंक बठिंडा से नकदी निकालकर मोटरसाइकिल पर अपने गांव लौट रहे थे।
जानकारी के अनुसार, जब अवतार सिंह कोट गांव के समीप पहुंचे, तो रास्ते में एक युवक और युवती ने मोटरसाइकिल से उन्हें रोका। इसी दौरान उनके एक अन्य साथी ने कार में पीछे से आकर तीनों ने मिलकर पूर्व सैनिक से मारपीट की और नकदी से भरा बैग छीन लिया। हमले में घायल हुए अवतार सिंह को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
डीएसपी बठिंडा देहाती, हरजीत सिंह मान ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामले की जांच के लिए विभिन्न टीमें गठित की हैं। सीआईए स्टाफ भी इस जांच में शामिल है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।