ऊना/ सुशील पंडित: राजकीय महाविद्यालय ऊना के 15 रोवर्स और रेंजर्स अपने रोवर स्काउट लीडर डॉ. शाम सिंह बैंस के नेतृत्व में प्रथम राष्ट्रीय जंबूरी शिविर में भाग लेने के लिए आज रवाना हुए। यह राष्ट्रीय स्तर का जंबूरी शिविर 9 जनवरी से 13 जनवरी तक छत्तीसगढ़ के बलोद जिले के बुदली में आयोजित किया जा रहा है।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मीता शर्मा ने रोवर्स-रेंजर्स को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के राष्ट्रीय शिविर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं तथा नेतृत्व, अनुशासन और सेवा भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने प्रतिभागियों से शिविर में महाविद्यालय और प्रदेश का नाम रोशन करने की अपेक्षा व्यक्त की।
जंबूरी शिविर में देशभर से आए रोवर्स-रेंजर्स विभिन्न साहसिक गतिविधियों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, सामाजिक सेवा कार्यों एवं स्काउट-गाइड प्रशिक्षण से संबंधित गतिविधियों में भाग लेंगे, जिससे उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर अनुभव और सीखने का अवसर प्राप्त होगा।
