ऊना/सुशील पंडित:राजकीय महाविद्यालय ऊना की रोवर्स & रेंजर्स शाखा ने आज प्रेम आश्रम का भ्रमण किया इस भ्रमण का उद्देश्य विश्व शांति दिवस मनाना था। इस भ्रमण में रोवर लीडर डॉक्टर श्याम सिंह बैंस तथा रेंजर लीडर डॉक्टर श्रेयसी सिंह शामिल रहे ।इस भ्रमण में महाविद्यालय के छात्रों ने दिव्यांग बच्चों की शिक्षा , संस्कार और उनकी जरूरतों को करीब से समझा । उन्होंने ये भी समझा कि ये दिव्यांग बच्चे अयोग्य नहीं हैं इनमें अलग तरह की क्षमता होती है जिन्हें समय के साथ साथ विकसित करना होता है ।
महाविद्यालय के छात्रों ने दिव्यांग बच्चों के साथ म्यूजिकल गेम खेला तथा और कई तरह की गतिविधियों के द्वारा उनका मनोरंजन किया ।इस भ्रमण में प्रेम आश्रम की प्राचार्या सिस्टर संजना का विशेष सहयोग रहा ।