ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. के.आर. आर्य ने स्वास्थ्य समस्याओं पर दिया व्याख्यान
ऊना/सुशील पंडित: रोटरी क्लब ऊना की मासिक बैठक स्थानीय होटल माया में क्लब प्रधान यशपाल ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी माह की गतिविधियों पर विचार-विमर्श किया गया तथा सामाजिक सरोकारों से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि क्लब का इंस्टॉलेशन समारोह आगामी 31 अगस्त 2025 को भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर क्लब के नव-निर्वाचित पदाधिकारी विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण करेंगे। बैठक में अगस्त माह में पौधारोपण अभियान, जनकल्याण के अन्य कार्यक्रमों को भी आयोजित करने पर सहमति बनी।
इस अवसर पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष एवं ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. के.आर. आर्य ने “कान, नाक और गले की बीमारियाँ एवं उनके समाधान” विषय पर एक सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि बदलती जीवनशैली और प्रदूषण के कारण ईएनटी से संबंधित रोगों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। उन्होंने दैनिक जीवन में अपनाई जाने वाली सावधानियों और उपचार विधियों के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
बैठक में क्लब सचिव रंजीत जसवाल, कोषाध्यक्षप संजीव अग्निहोत्री, वरिष्ठ सदस्य एच.एन. चीटू, संजीव पुरी, सुरिंदर ठाकुर, बलदेव चंद, बरजिंदर जीत सिंह गोल्डी, आशीष शर्मा, जतिंदर कंवर, मोहित शर्मा, मोनिका सिंह, शकुंतला आर्य, मनिंदर अरोड़ा सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने क्लब की गतिविधियों को अधिक प्रभावशाली बनाने हेतु अपने सुझाव भी दिए।
क्लब अध्यक्ष यशपाल ठाकुर ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रोटरी क्लब ऊना समाजसेवा की भावना से निरंतर प्रेरित होकर कार्य करता रहेगा और आगामी कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी सदस्य सक्रिय भूमिका निभाएंगे।