ऊना/सुशील पंडित: रोटरी क्लब ऊना द्वारा रविवार को एक निजी होटल में कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न स्कूलों से चयनित 11 अध्यापकों को शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान और समाज निर्माण में निभाई जा रही भूमिका के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीजीएन विजय सहगल (आरआई डिस्ट्रीक्ट 3070) ने अध्यापकों को सम्मानित किया। इससे पहले डीजीएन विजय सहगल ने कार्यक्रम का आगाज ज्योति प्रज्वलित कर किया। वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मपुर की छात्राओं ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। डीजीएन विजय सहगल ने कहा कि शिक्षक केवल पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं रहते, बल्कि बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण और देश के भविष्य निर्माण में उनकी अहम भूमिका होती है। सहगल ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को सही दिशा और मार्गदर्शन केवल समर्पित शिक्षक ही दे सकते हैं।
इस मौके पर रोटरी क्लब ऊना के प्रधान रोटेरियन यशपाल ठाकुर ने कहा कि यह समारोह अध्यापकों की मेहनत और समर्पण को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं और उनकी भूमिका को शब्दों में बांधा नहीं जा सकता। ठाकुर ने सभी क्लब सदस्यों से अपील की कि वे शिक्षा को बढ़ावा देने वाले ऐसे आयोजनों में निरंतर सहयोग दें। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब ऊना समय-समय पर शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक उत्थान से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है। उन्होंने रोटरी क्लब द्वारा की जा रही गतिविधियों पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर रोटरी क्लब के सचिव रंजीत जसवाल, एचएन चीटू, बलदेव चंद, नरेंद्र कपिला, संजीव अग्रिहोत्री, बरजिंद्रजीत सिंह गोल्डी, जतिंद्र कंवर, मोनिका सिंह, नीलम अग्रिहोत्री, मुनिंद्र सिंह अरोड़ा, औंकार नाथ कसाना सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
ये शिक्षक हुए सम्मानित
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलोह के प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठेड़ा जसवां से गणित प्रवक्ता मनोज कुमार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लठियाणा से प्रवक्ता राममूर्ति शर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला त्यूडी से हरदीप सिंह, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मपुर से छिंदो देवी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोअर बसदेहड़ा से रितु बाला, राजकीय माध्यमिक पाठशाला भदसाली से राज दीप, राजकीय माध्यमिक पाठशाला गुरपलाह से दविंद्र कुमार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देहलां से अश्वनी कुमार, राजकीय उच्च पाठशाला रायपुर सहोड़ा से होशियार सिंह, राजकीय प्राथमिक पाठशाला हरोली से राजेश ठाकुर को सम्मानित किया गया।