ऊना/सुशील पंडित: रोटरी क्लब ऊना ने सामाजिक सेवा की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए अन्नपूर्णा दिवस के उपलक्ष्य में कुष्ठ आश्रम सोसाइटी, कोटला खुर्द के निवासियों को राशन सामग्री वितरित की। इस अवसर पर क्लब द्वारा लगभग ₹10,000 मूल्य की खाद्य सामग्री 20 जरूरतमंदों परिवारों के 60 से अधिक सदस्यों को प्रदान की गई।
इस सेवा कार्य में क्लब के अध्यक्ष यशपाल ठाकुर की अगुवाई में कई सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से डॉ. के.आर. आर्य, शकुंतला आर्य, हरिनारायण चीटू, नरेंद्र कपिला, बलदेव चंद, संजीव पुरी, बरजिंदर जीत सिंह (गोल्डी), ओंकार नाथ कसाना, जगदीश राव, मोहित, संजीव अग्निहोत्री, आर.के. शर्मा एवं पंकज शर्मा शामिल रहे।
क्लब सदस्यों ने आश्रम में रह रहे लोगों से मिलकर उनका हालचाल जाना और उन्हें आवश्यक खाद्य सामग्री प्रदान कर मानवता का परिचय दिया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष यशपाल ठाकुर ने कहा कि रोटरी क्लब ऊना हमेशा जरूरतमंदों की सहायता के लिए तत्पर रहेगा और ऐसे सामाजिक सेवा कार्य भविष्य में भी जारी रहेंगे। इस अवसर पर कुष्ट आश्रम सोसाइटी के सचिव लाल बाबू गोप,करुणा,आशित भाभरी,रामु भाभरी व 20 परिवारों के सदस्य उपस्थित थे।