रोटरी क्लब ऊना के पदस्थापना समारोह का आयोजन
ऊना/सुशील पंडित: रोटरी अंर्तराष्ट्रीय संस्था विश्व में नि:स्वार्थ भाव से सेवा के हर क्षेत्र में अद्वितिय योगदान कर रही है। यह बात स्थानीय माया होटल में रोटरी क्लब ऊना के पदस्थापना समारोह व गवर्नर आफिशियल विजिट में बतौर मुख्यातिथि अपने संबोधन में रोटरी जिला 3070 के जिला गवर्नर रोटेरियन रोहित ओबराय ने कही। जिला गर्वनर रोटेरियन रोहित ओबराय ने प्रधान यशपाल सिंह ठाकुर व सचिव रंजीत जसवाल के नेतृत्व में नई टीम को पदस्थापित किया। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब ने बेहतर कार्य करते हुए समाज में बेहतर छाप छोड़ी है। उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा नियमित तौर पर सामाजिक गतिविधियों में सक्रियता में प्रभावी भूमिका निभाकर जरूरतमंद समाज की मदद की जा रही है। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब में हर वर्ष नए लोगों को जोडऩे व नेतृत्व क्षमता निर्माण के प्रयास सराहनीय है। इससे युवाओं को अपनी संस्कृति व संस्कारों से जुडऩे का अवसर मिलता है। रोहित ओबराय ने कहा कि हिमाचल,पंजाब व जेएंडके इस समय बड़ी प्राकृतिक आपदा से निपट रहा है। ऐसे समय में सामाजिक संस्थाओं की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। उन्होंने कहा कि रोटरी का प्रत्येक सदस्य इस विकट समय में आगे बढ़कर अपने समाज व राष्ट्र के लिए सकारात्मक सहयोग करें।
उन्होंने नई टीम को पीडि़त मानवता की सेवा के कल्याण के लिए चलाए गए विभिन्न प्रकल्पों को गति देने व समाज सेवा के क्षेत्र में नए प्रोजेक्ट शुरू करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि क्लब के सदस्य स्वैच्छा से रोटरी फाऊंडेशन में भी दिल खोल कर योगदान दे रहे है,जिससे अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर इस धन का सदुपयोग गरीबों व जरूरतमंदों की सेवा में किया जा रहा है।
निर्वतमान सचिव ओंकार नाथ कसाणा ने सभी का स्वागत किया व पिछले साल कलब द्वारा की गई गतिविधियों का ब्यौरां दिया। क्लब के नवर्निवाचित प्रधान यशपाल सिंह ठाकुर ने भविष्य की योजनाओं का खुलासा किया। नए सचिव रंजीत जसवाल ने नई टीम को सभी के समक्ष इंटरडयूस किया। कार्यक्रम में रोटेरियन मौनिका सिंह ने मुख्यातिथि जिला गर्वनर रोटे.रोहित ओबराय व रोटे.संजीब अग्रिहोत्री ने क्लब प्रधान यशपाल सिंह ठाकुर का जीवन वृत सबके सामने प्रस्तूत किया। नीलम अगिनहोत्री ने मंच संचालन किया। समारोह के मुख्यातिथि रोटे.रोहित ओबराय ने क्लब गतिविधियों में सहयोग के लिए विभिन्न विभूतियों व मीडिया पर्सनस को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में हिमकैप्स ला एवं नर्सिंग कालेेज बढ़ेेड़़ा की छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तूति भी दी। इस अवसर पर रोटरी जिला सचिव एचएस जोगी,हिमकैप्स कालेज के चेयरमेन विक्रमजीत सिंह,इन्नरव्हील क्लब ऊना की सचिव अमरजीत बबली,पूर्व प्रधान रमा कंवर,आरसीसी ईसपुर के अध्यक्ष चित विलास पाठक,हिमोत्कर्ष प्रदेश महासचिव डा.रविंद्र सूद,जिलाध्यक्ष कर्णपाल सिंह मनकोटिया,जयगोपाल शर्मा,विजय साहनी,हिमोत्कर्र्ष महिला मंच सदस्य अनीती सूद,मंंजू मनकोटिया,सुलोचना ठाकुर,ज्योति चौधरी,अनीता चीटू,रजिता कसाणा,रोटरी क्लब के समस्त सदस्यगण व शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
नई टीम को पिन-अप किया रोटरी क्लब ऊना के गरिमामय पदस्थापना समारोह में वर्ष 2025-26 के लिए निर्वाचित रोटरी क्लब ऊना की नई टीम ने कार्यभार संभाला। रोटरी जिला 3070 के गवर्नर रोहित ओबराय ने नए प्रधान रोटे. यशपाल सिंह ठाकुर व सचिव रंजीत जसवाल को पिनअप किया। इस अवसर पर नए सदस्यों जतिंद्र कंवर,मौनिका सिंह,मुनिंद्र अरोड़ा,नीलम अग्रिहोत्री को पिन अप किया गया। जबकि क्लब के वरिष्ठ सदस्य एचएन चीटू,बलदेव चंद,संजीब अग्रिहोत्री,सुरेंद्र ठाकुर,संजीब पुरी,कृष्ण ठाकुर,आरके शर्मा,डा.अनुराग शर्मा,ओंकार नाथ कसाणा व अन्य सदस्यों को पिनअप किया गया।