अमृतसर: गाँव फताहपुर में तेज बारिश के कारण एक गरीब परिवार का कच्चा मकान ढह गया। हादसा रात करीब 2 बजे हुआ, जब परिवार के पाँच सदस्य घर में मौजूद थे। अचानक छत गिरने से अफरा-तफरी मच गई। गाँववासियों की मदद से गुरदेव सिंह के परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला गया, लेकिन इस दौरान उनकी माँ और बेटी को चोटें आईं। हादसे में घर का सारा सामान, रसोई का सामान और बिस्तर भी पूरी तरह नष्ट हो गया।
मजबूरी में परिवार को रात खुले आसमान के नीचे गुज़ारनी पड़ी। परिवार के मुखिया लक्खा सिंह ने बताया छत गिरने से हमारा सब कुछ तबाह हो गया। मां और बेटी घायल हैं, बच्चों को लेकर सड़क पर खड़े हैं। कोई भी प्रशासनिक अधिकारी या समाजसेवी संस्था अब तक मदद के लिए नहीं पहुंचा। गुज़ारा करने के लिए मज़दूरी पर निर्भर यह परिवार अब बेघर हो चुका है।
परिवार ने प्रशासन और समाजसेवी संस्थाओं से गुहार लगाई है कि उनकी छत फिर से खड़ी करने में मदद की जाए, ताकि छोटे बच्चे सुरक्षित रह सकें। स्थानीय लोगों ने भी सरकार और धर्मार्थ संगठनों से अपील की है कि गरीब परिवार की सहायता के लिए तुरंत कदम उठाए जाएं